लखनऊ. कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा पश्चिमी यूपी में 9 दिसंबर से गौतमबुद्ध नगर से शुरू होगी। प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में यात्रा बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद होते रामपुर में 22 दिसंबर को खत्म होगी। प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वांचल में प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में 9 दिसंबर को कुशीनगर से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद अम्बेडकरनगर, देवरिया, बलिया, अयोध्या,मऊ, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर होते हुए 20 दिसंबर को संत कबीर नगर में पूरी होगी। प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के नेतृत्व में शाहजहांपुर से यात्रा की शुरुआत कर पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा होते अलीगढ़ में 20 दिसंबर को खत्म होगी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी और भाजपा अंदरखाने में मिली हुई है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान साफ करता है कि वे भाजपा की मदद कर रहे थे।
Subscribe
Login
0 Comments