ध्यान दीजिए, कोविड से बचिए! भैया जरा सुनो, क्या अपने बच्चों से प्यार करते हो ?

0
107

हम तो कोरोना महामारी को लगभग भूल ही गए हैं मगर लगता है कि बिन बुलाए आने वाले मेहमानों की भांति यह हमारा पीछा अभी छोड़ने वाली नहीं है। क्यांेकि वैसे तो ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब इस महामारी और इससे होने वाले नुकसानों के बारे में पढ़ने और सुनने को ना मिलता हो। लेकिन हम भी जरा सी कोई समस्या खत्म हुई नहीं कि उसे भूलने में देर नहीं लगाते वैसे ही इसे याद नहीं रखना चाहते। लेकिन मुझे लगता है कि मरता क्या नहीं करता वाली किवदंती को दृष्टिगत रख अभी हमें अपने और अपने परिवारों के हित में इसे याद भी रखना होगा और इससे छुटकारे के उपाय भी नियमित रूप से करने होंगे।
पहली तस्वीर सामने आई
सरकार और स्वास्थ्य विभाग क्या कहता है वो अलग बात है। अगर यह छोड़ भी दे तो अपने हित में इससे चौकस रहना अत्यंत ही अनिवार्य कहा जा सकता है। नए वैरिएंट ओमिक्रान को लेकर अभी कोई पूरी जानकारी दुनियाभर में पूर्ण विवरण के साथ प्राप्त नहीं हो पाई है। लेकिन विश्व में इसकी पहली तस्वीर जारी होने की खबर पढ़ने को मिली। अमेरिका के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एंथॉनी फा्रसिस का कहना है कि ओमीक्रान वैरिएंट कितना संक्रामक और गंभीर है इसकी क्या अन्य व्यवस्थाएं है यह जानने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा। दूसरी तरफ जापान ने अपने यहां के दरवाजे फिलहाल विदेशियों के लिए बंद कर दिए हैं। तो डब्ल्यूएचओ को एक खबर के अनुसार इसके दुनिया में फैलने की आशंका है। इसलिए सदस्यों से उच्च प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण में तेजी लाने की आवश्कयता पर जोर दिया गया है।
तीसरी लहर
कुछ जानकारों द्वारा इसकी तीसरी लहर आने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। होगा क्या यह तो समय ही बताएगा या भगवान जाने लेकिन फिलहाल अपने और अपनों के हित में सतर्कता हर मामले में जरूरी है। बताते चलंें कि अब तक स्कॉटलैंड, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, इजरायल, इटली, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चीन, बांग्लादेश, जिम्बॉबे, सिंगापुर आदि में इससे संबंध मामले सामने आने की चर्चा हैं। अपने देश में फिलहाल खबरों के अनुसार कोविड-19 के 8309 मामले बीते दिवस तक प्रकाश में आए। उत्तर प्रदेश में नए वैरिएंट को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के मथुरा वृंदावन के एक आश्रम में कोरोना पॉजिटिव मामले प्रकाश में आने का सिलसिला जारी है। कर्नाटक के एक स्कूल में एक दर्जन से ऊपर छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अन्य स्थानों से भी कुछ ऐसी ही खबरंे मिल रही है।
फेफड़ों को बचाना है मास्क लगाना है
चर्चा है कि गैर भाजपा शासित राज्यों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। सरकार बूस्टर डोज और बच्चों के टीककरण को लेकर जल्द नीति सार्वजनिक करेगी । तो विदेश से आने वाले लोगों की विशेष जांच का काम भी शुरू हो गया बताते हैं। यह अच्छी खबर है कि बीते सोमवार को इस संदर्भ में कोई निराशाजनक खबर बड़े स्तर पर नहीं मिली। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि नया वैरिएंट सीधे फेफड़ों पर वार कर रहा है। इसलिए सावधान रहना हर हालत में है क्योंकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इससे हाथ पैरों की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।
पूरा देश और दुनिया नए वैरिएंट और तीसरी लहर की आशंका से घबराहट में है। लेकिन यह कितना सोचनीय विषय है कि ऐसे समय में जब आम आदमी का मनोबल ऊंचा करने और उसे हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराने की बजाय यूपी के कुछ जूनियर डॉक्टरों द्वारा शुरू की गई हड़ताल अभी भी जारी है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कीजिए
दोस्तो जरा सुनिए। अगर आपको अपने आपसे और अपने बच्चों से प्यार है और आप कोरोना की महामारी से बचना और इस पर होने वाले खर्च को रोकने के साथ साथ निरोग और खुशहाली भरा जीवन जीना चाहते हैं तो मेरा मानना है कि अगर आप में से किसी ने टीका नहीं लगवाया है तो तुरंत लगवाए। दूसरी खुराक नहीं ली है तो उसे लेने में देरी ना करें। तथा खुद भी करेंगे और पड़ोंसियों से भी कराएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन। इसके लिए हाथ धोए मास्क लगाए और जरूरी दवाई भी खाए। निर्धारित दूरी भी बनाएं क्योंकि यही अब हर मर्ज की दवा और परेशानी से छूटकारा दिलाने का एक मार्ग बचा है।
बारातों में जाने का मौका मिला है
साथियों बड़ी मुश्किल से लगभग डेढ़ साल बाद विवाह बारातों में जाने उत्सव और समारोह में दावत खाने बैंड बाजो ंपर नाचने और सामान्य जीवन जीने का मौका मिला है। अगर हम सब चाहते हैं कि यह बना रहे और सरकार को मजबूर होकर दोबारा से लॉकडाउन ना लगाना पड़े और हमें बेमौत ना मरना पड़े तो आओ मस्ती भी करें उत्सव भी मनाएं लेकिन प्रतिबंधों का पालन करते हुए मानवजाति और देशहित में वो सब करें जो कोरोना के बचाव में हमारा साथ दे सकता हो।

– रवि कुमार विश्नोई
सम्पादक – दैनिक केसर खुशबू टाईम्स
अध्यक्ष – ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन
आईना, सोशल मीडिया एसोसिएशन (एसएमए)
MD – www.tazzakhabar.com

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments