Poco X3 Pro इस खास टेक्नोलॉजी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत

0
151

नई दिल्ली।स्मार्टफोन कंपनी Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco X3 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 18,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं फोन के 8GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर छह अप्रैल को है. आप फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए खरीदेंगे तो आपको 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. फोन में 48 मेगापिक्सल के साथ 5160 mAh की बैटरी दी गई है.

स्पेसिफिकेशंस
Poco X3 Pro में 6.67 इंच की फुल एचजी प्लस डिस्प्ले दी गई है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है. इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 6GB+128GB स्टोरेज और 8GBरैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. फोन में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी प्लस का यूज किया गया है.

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

दमदार है बैटरी
Poco X3 Pro में पावर के लिए 5,160mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ HDR 10 सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, ऑडियो क्वालिटी के लिए क्वालकॉम aptX HD, IR ब्लास्टर, हेडफोन जैक दिया गया है. ये फोन गोल्डेन ब्रोज़, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Redmi Note 10 से है मुकाबला
Poco X3 Pro का भारत में Redmi Note 10 के साथ मुकाबला होगा. इस फोन में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 13999 रुपये है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments