उज्जैन 6 मार्च। वैश्विक महामारी कोविड १९ की वजह से मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शनार्थियों की संख्या को २५ हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया गया है। भगवान महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर ९ दिनों तक भगवान शिव के विवाह महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन होता है। इस दौरान मंदिरको विवाह मंडप के रूप में सजाया जाता है। इस वर्ष मंदिर में ११ मार्च को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थी ऑनलाइन बुकिंग करवा कर ही दर्शन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट एवं टोल £ नंबर पर करवाई जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार से खुलेगी। कलक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा निर्धारित समय पर पंजीयन के उपरांत ही दर्शनार्थियों को महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आना होगा। जहां पर मोबाइल नंबर व पंजीयन का सत्यापन कर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा। दर्शनार्थियों का किसी भी स्थिति में पूर्व पंजीयन अथवा प्री बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।