नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए भारत में वैक्सीन आ चुकी है और धीरे-धीरे सभी लोगों तक पहुंच रही है. इसी बीच वैक्सीन सेंटर से कई मजेदार वीडियो सामने निकलकर आ रहे हैं, जिनको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. कही वैक्सीन लगाते वक्त लोग रोते दिख रहे हैं, तो कोई डरते नजर आ रहे हैं. हालही में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जहां एक पुलिसवाला जोर-जोर से हंसते नजर आ रहा है. Social Media पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है.
उनके मुताबिक यह वीडियो नागालैंड का है. जहां पुलिसवाला वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंचा. जैसे उसको नर्स ने छुआ, तो वो जोर-जोर से हंसने लगा. उस वक्त उसको वैक्सीन नहीं लगी थी. उसको हंसता देख, वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. अक्सर देखा जाता है कि इंजेक्शन का नाम सुनते ही लोग रोने लगते हैं. लेकिन यहां लोगों ने उनको हंसते हुए देखा.
#Covid19 #Vaccination gem apparently from #Nagaland.
Not sure whether he had it finally but
Looks like he was more anxious about the 'tickling'
शायद सुई से नहीं , #स्पर्श की #गुदगुदी से हंगामा हो रहा था । pic.twitter.com/9ZTmX3URnc
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) March 7, 2021
आईपीएस ऑफिसर ने वीडिय शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नागालैंड में कोविड-19 टीकाकरण का वीडियो. पता नहीं, उसने आखिर में लगवाई या नहीं, लेकिन लगता है कि वह ‘गुदगुदी’ के बारे में अधिक चिंतित था. शायद सुई से नहीं, स्पर्श की गुदगुदी से हंगामा हो रहा था.’
😭😭sui ka darr babu bhaiyaa sui ka darr
— Satyameva Jayate 🇮🇳 🙏 (@vijayi_bhavah) March 7, 2021
इस वीडियो को रुपिन शर्मा ने 7 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 300 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…