लंदन के मोबाइल कारोबारी ने खोली तिजोरी, अक्षय कुमार, करण जौहर समेत ये बड़े फिल्म निर्माता कतार में

0
104

लंदन. करीब डेढ़ दर्जन तमिल और एक तेलुगू फिल्म बना चुके उद्योगपति अलीराजा सुभासकरन ने आधिकारिक रूप से हिंदी सिनेमा में एंट्री का एलान कर दिया है। अलीराजा ने मुंबई में अपना प्रतिनिधि फिल्म निर्माता महावीर जैन को बनाया है। मुंबई में ‘लाइका प्रोडक्शंस’ का नाम पहली बार चर्चा में आया, जब ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ से अलग हुए करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की ‘वॉयकॉम 18’ से चल रही बातचीत टूटी और ‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने करण को अपनी तरफ मिला लिया। करण की फिल्म ‘तख्त’ को भी अलीराजा ही प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसके अलावा महावीर जैन ने भी हाल ही में विश्वनाथन आनंद की जिस बायोपिक को बनाने का एलान किया है, वह भी निर्दशक आनंद एल राय के साथ अलीराजा की कंपनी ही बनाने वाली है। अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी को लेकर बनने जा रही सूरज बड़जात्या की फिल्म में भी लाइका का ही निवेश है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मन बावरा’ (बैजू बावरा) का निर्माण भी अब लाइका के तहत होगा। आनंद एल राय की कंपनी ‘कलर येलो प्रोडक्शंस’ के साथ बन रही जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुडलक जेरी’ और नितेश तिवारी के साथ सियाचीन योद्धाओं पर बन रही फिल्म में भी ‘लाइका प्रोडक्शंस’ का निवेश तय है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments