बहोरनपुर 22 मार्च। झारखंड जिले के बहोरनपुर में भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग की ओर से खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की दो मूर्तियां शनिवार की रात को चोरी हो गई. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर राजेंद्र देवरी ने बताया कि सुबह 6 बजे उन्हें बहोरनपुर में खुदाई स्थल पर तैनात जवानों ने फोन कर जानकारी दी.
राजेंद्र देवरी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मौके का मुआयना किया. उन्होंने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को देने के साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद से ही पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन में हलचल तेज हो गई. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस, जिला अधिकारी आदित्य कुमार आनंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया.
मजदूरों और कर्मचारियों से की गई पूछताछ
पुरातत्वविदों की टीम ने खुदाई स्थल की सभी जगहों का मुआयना किया. भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग ने मूर्ति चोरी होने पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों और मजदूरों से पुलिस ने सभी से पूछताछ की. पुरात्व विभाग के अधिकारियों ने बाहर से आए बौद्ध भिक्षुओं के दल से भी बातचीत कर उन सभी को भरोसा दिलाया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
हजारीबाग के एसएसपी कार्तिक एस ने बताया कि मूर्ति चोरों को जल्द से जल्द पकड लिया जाएगा. फिलहाल अभी वहां सुरक्षा में तैनात 5 पुलिस जवानों को अपने काम में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही खुफिया पुलिस को भी इस काम में लगा दिया है. पुलिस ने जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर छानबीन तेज कर दी है. पुलिस ने जिले की सारी सीमाएं सील कर दी हैं.
बहोरनपुर में इकठ्ठा हुए बौद्ध भिक्षु दल
भगवान बुद्ध की मूर्ति चोरी की खबर मिलते ही कई बौद्ध भिक्षुओं के दल बहोरनपुर पहुंच गए है. बौद्ध भिक्षु धाम रक्षित आगरा से पहुंचे. वही हरदोई से बौद्ध भिक्षु धर्मशील और आगरा से बौद्ध भिक्षु सील बोधी समेत कई बौद्ध धर्म को मानने वाले पहुंचे. बौद्ध भिक्षुओं ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना कर इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की. उन्होंने जिला अधिकारी और एसएसपी से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना से बौद्ध धर्म को मानने वालों में काफी रोष है.