मुंबई। बॉलीवुड स्टारकिड्स की एक पीढ़ी तेजी से बड़ी हो रही है। हो सकता है उनमें से कई बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई दें। इनमें से कई सितारों के बच्चे अभी पढ़ रहे हैं, साथ ही अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीरें साझा कीं और उसकी उपलब्धियों के बारे में बताया है।
रवीना की बेटी राशा थडानी अभी पढ़ रही हैं। उन्होंने मार्शल आर्ट फॉर्म, ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया है। रवीना ने बेटी की तस्वीर साझा की जिसमें वह उसका सर्टिफिकेट दिखाती नजर आ रही हैं। मां बेटी की यह जोड़ी कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं।
रवीना लिखती हैं कि ‘मेरी बेटी ब्लैकबेल्ट। राशा थडानी गर्व है तुम पर। तुमने अपना मास्क नहीं हटाया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया है। परीक्षा के इस वक्त सुरक्षा नियम पहले हैं। मुझे यह पसंद आया जिस तरह तुमने कहा- ‘कल स्कूल जाना है।‘
View this post on Instagram