शामली, 7 जनवरी। शामली में का बडौत पुल के पास आज सड़क की खस्ता हालत होने के कारण कार पलट गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार पलटने से कार चालक भी घायल हुआ है। जिसको शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आज दोपहर के समय मेरठ की ओर से दो युवक बाइक पर आ रहे थे। जब वह मेरठ-करनाल हाईवे पर काबडौत पुल के पास पहुंचे तो शामली की ओर से तेज गति में जा रही कार सड़क की खस्ता हालत होने के कारण कार पलट गई और उसकी टक्कर बाइक से हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कार चालक भी घायल हुआ है।
आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के फोटो इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वायरल कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मेरठ की ओर भी संबंधित थानों में युवकों की शिनाख्त को फोटो भेज दिए है।