loading...
भोपाल, 01 दिसंबर (जा)। उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट काॅलेज फिलहाल 31 दिसंबर तक बंद ही रहेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें खोलने का फैसला एक बार फिर टाल दिया है। हालांकि आॅनलाइन कक्षाएं और दूरदर्शन के जरिए दिए जाने वाले आॅनलाइन लेक्चर पहले की तरह संचालित होते रहेंगे। 31 दिसंबर के पहले प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण की समीक्षा करेगी। साथ ही इस बारे में प्रदेश सरकार की गाइडलाइन देखेगी, इसके बाद ही जनवरी में काॅलेज खोलने का निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, यूजीसी की गाइडलाइन के बाद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने घोषणा कर दी थी कि प्रदेश में भौतिक तौर से कॉलेजों का संचालन एक दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री यादव की घोषणा के बाद काॅलेजों खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी थी।