डाकघर के ग्राहक डाकपे से कर सकेंगे डिजिटल लेनदेन

0
77

नई दिल्ली। डाकघर के ग्राहक भी अब डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे। इसके लिए भारतीय डाक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को नया एप ‘डाकपे’ पेश किया है।
यह एप देशभर के भारतीय डाक और आईपीपीबी के ग्राहकों को डाक नेटवर्क के जरिए मिलने वाली डिजिटल वित्त एवं बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा। साथ ही कई तरह की सेवाओं यानी पैसा भेजने, क्यूआर कोड स्कैन करने और दुकानों पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। एप को पेश करते हुए दूरसंचार एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ‘डाकपे’ से भारतीय डाक की विरासत और समृद्ध होगी, जो आज देश के सभी परिवारों तक पहुंचने वाली है। यह एक नवोन्मेषी सेवा है, जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक
ऑनलाइन पहुंच ही उपलब्ध नहीं कराती है बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारणा है, जिसमें कोई ऑर्डर देकर डाक वित्तीय सेवाओं को अपने दरवाजे पर पा सकता है। इस दौरान डाक सचिव एवं आईपीपीबी बोर्ड के
चेयरमैन प्रदिप्ता कुमार बिसोई ने कहा कि गाहक बैंकिंग, भुगतान उत्पाद और सेवाएं एप से या डाकिये की सहायता से हासिल कर सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments