घर में तहखाना बनाकर छिपा था करोड़ों की डकैती करने वाला ‘मिश्रा’, मेरठ में पुलिस ने दबोचा

0
82

देहरादून 17 दिसंबर। उत्तराखंड के देहरादून में करोड़ों की डकैती मामले में देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा को पुलिस की एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दून पुलिस की एसओजी टीम ने आरोपी को मेरठ के टीपी नगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 30 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी से लाखों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

आरोपी इतना शातिर है कि इसका वास्तविक नाम और पता किसी को भी मालूम नहीं था. आपको याद दिलाए की 22 सितंबर 2019 को मसूरी रोड पर देर रात आरपी ईश्वरन के घर कुछ हथियार बंद बदमाशों ने परिवारवालों को बंधक बना कर करोड़ों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी सुरेश जाटव जो कि अपना नाम बदलकर 1 साल से फरार चल रहा था उसको राजपुर पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 22 सितम्बर 2019 को देहरादून के मशहूर चार्टर्ड एकाउंटेंट आरपी ईश्वरन के घर डकै़ती की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया गया था. मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. घटना के बाद से यह मुख्य आरोपी सुरेश जाटव ग़ायब चल रहा था, जो कि टीपी नगर मेरठ में अपने ही घर में तयखना बनाकर पिछले एक साल से रह रहा था.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments