चंडीगढ़. प्रेस क्लब सेक्टर-27 के रविवार को हुए चुनाव में हांडा, रावत, दुग्गल पैनल ने एक बार फिर बाजी मारी। इस पैनल ने नौ के नौ पदों पर विजयी हासिल की। जबकि सुखबीर बाजवा पैनल के हिस्से में एक भी पद नहीं आया।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंंग चली। क्लब के 737 वोट में से 554 वोट पोल हुए। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक काउंटिंग चली। इसमें पहले के पद से हांडा, दुग्गल, रावत पैनल आगे रहा। हालांकि इस बार हांडा पैनल को 189 पैनल वोट मिले वहीं बाजवा पैनल को 149 वोट मिले। हांडा-रावत, दुुग्गल पैनल ने लगातार चौथी बार क्लब के चुनाव में जीत हासिल की।
प्रेसिडेंट पद पर रमेश हांडा ने सुखबीर बाजवा को 59 वोट से हराया। हांडा को 304 वोट मिले जबकि बाजवा को 245 वोट पर संतोष करना पड़ा जबकि पांच वोट रद्द करार दिए गए। सेक्रेटरी जनरल के पद पर सौरभ दुग्गल ने जसवंत राणा को 105 वोट से मा