loading...
लखनऊ। पराली जलाने की घटनाओं पर रोक नलगा पाने पर आठ जिलों के जिला गन्ना अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शाहजहांपुर, लखीमपर खीरी, सीतापर, कशीनगर व महराजगंज के जिला गन्ना अधिकारी शामिल हैं। गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने गन्ने की सूखी पत्तियों के जलाए जाने की कुछ घटनाओं की सूचना मिलने पर कड़ा रुख अपनाते हुए इन जिलों के जिला गन्ना अधिकारियों से जवाब तलब किया है। उन्होंने किसानों को वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए पराली न जलाने को प्रेरित करने तथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर भी जोर दिया।