loading...
नई दिल्ली. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने शुक्रवार को टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन को आगामी सत्र के लिए अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया।
तीन सदस्यीय समिति में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परविंदर अवाना और रॉबिन सिंह जूनियर भी हैं। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली द्वारा लिया गया यह पहला क्रिकेट संबंधी नीतिगत फैसला है।
यह समिति डीडीसीए अध्यक्ष को चयन समितियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति संबंधी सुझाव देगी। क्रिकेट से जुड़े सभी पदों पर नियुक्ति के नियम और शर्तें भी यह समिति तय करेगी।
जेटली ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘हर पहलू में उच्च स्तरीय पारदर्शिता बनाए रखना इस समिति की जिम्मेदारी होगी।’