लखनऊ 30 नबंवर। मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद में लापरवाही बरतने पर औरैया के जिला प्रबंधक पीसीयू व जिला प्रबंधक यूपीएसएस, सोनभद्र के जिला प्रबंधक पीसीएफ और कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 130 से अधिक अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
सहकारिता विभाग के आयुक्त व निबंधक एमवीएस रामी रेड्डी ने गत दिवस बताया कि सहकारी समितियों के धान खरीद क्रय केंद्रों पर उदासीनता और अनियमितता में 33 केंद्र प्रभारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर व 24 केंद्र प्रभारी-सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। 71 केंद्र प्रभारियों-सचिवों को चेतावनी, एक केंद्र प्रभारी को हटाया गया और 28 केंद्र प्रभारियों-सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला प्रबंधक पीसीएफ फतेहपुर को स्थानांतरित किया गया है।