बागपत, 30 नबंवर। जूना अखाड़े के स्वामी एवं पिथौरागढ़ के महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में मां गंगा का पावन जल कोरोना महामारी को जड़ से मिटा देगा। उन्होंने लोगों से व्यसनों से दूर रहकर और हरी शाक सब्जी खाकर अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने का आह्वान किया। स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज गत दिवस बिजरौल रोड पर खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित शूटिग एकेडमी में पहुंचे। यहां उन्होंने एयर पिस्टल से निशाना भी लगाया। प्रेस वार्ता में कहा कि शासन के अलावा जूना अखाड़ा भी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटा है। 20 दिसंबर तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। अगले साल 12 मार्च को पहला शाही स्नान शिवरात्रि के दिन होने जा रहा है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह तोमर ने उन्हें क्षेत्र के युवाओं की शूटिग से अर्जित की गई उपलब्धियों और कला-संस्कृति के बारे में बताया। सहदेव तोमर, भगत सिंह, गौरव तोमर, आशीष भारद्वाज, मनीष तोमर, भूपेश बिस्ट आदि मौजूद रहे।