Flying Car विकसित करने के लिए Slovakia की एक कंपनी (KleinVision) पिछले 30 सालों से कड़ी मेहनत कर रही है. मेट्रो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब क्लेनविजन (KleinVision) ने अपने सपने को हकीकत में बदलने का काम किया है. अनुसंधान और विकास फर्म ने हाल ही में घोषणा की कि फ्लाइंग कार ने सफलतापूर्वक अपना टेस्ट पूरा किया. एयरकार जमीन और हवा दोनों पर चलने में सक्षम है. यह कार से अचानक हवाई जहाज में तब्दील हो जाती है. इंटरनेट पर इसका वीडियो तेजी से Viral Video हो रहा है. AirCar का वजन 1,100 किलोग्राम है और यह 200 किलोग्राम का अतिरिक्त भार उठा सकती है.
क्लेनविज़न ने अपने Futuristic vehicle का एक Video साझा करते हुए लिखा, “क्लेनविज़न कंपनी द्वारा विकसित फ्लाइंग कार सड़क वाहन से 3 मिनट से भी कम समय में हवाई वाहन में बदल जाती है.’Video में देखा जा सकता है कि कार हवाई जहाज बनने से पहले सड़क पर दौड़ रही है.