नई दिल्ली। Rain के दौरान एक वीडियो Social Media पर काफी Viral Video हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. गांव में बच्चों ने कीचड़ से स्लाइड बनाई और फिसलकर नदी में छलांग लगाई. इस वीडियो को देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा. इस वीडियो को IAS Officer अवनीष शरण ने Twitter पर post किया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी की तरफ जाने वाली ढलान बारिश के चलते फिसलन भरी हो गई थी. ऐसे में बच्चों ने फिसलकर नदी में कूदने का फैसला किया. देखा जा सकता है कि बारिश के बाद धूप खिली हुई है. बच्चे ढलान में फिसल रहे हैं और नदी में कूद रहे हैं.
आईएएस अफसर ने मजेदार Video Post करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गांव का एसेल वर्ल्ड’
गांव का ‘एसेल वर्ल्ड’.??
VC: SM pic.twitter.com/L3IsUzdn4k— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 21, 2020