NASA ने जारी की नई चेतावनी, धरती की तरफ आ रहे हैं 5 नए उल्का पिंड

0
61

वॉशिंगटन 10 जून। NASA ने एक नई चेतावनी जारी कर कहा है कि आने वाले 2-3 दिनों में धरती के करीब से 5 उल्का पिंड गुजरने वाले हैं. NASA के प्लैनेटरी डिफेंस नेटवर्क के मुताबिक, कोई घबराने की बात नहीं है और ये सभी उल्का पिंड धरती से 46.5 मील से कम दूरी से होकर गुजरेंगे. धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने वाले हर उल्का पिंड की NASA चेतावनी जारी करती है, क्योंकि इन्हें खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है.

NASA के मुताबिक धरती की तरफ तेज रफ़्तार से आने वाले हरउल्का पिंड पर वैज्ञानिकों की नज़र रहती है. NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है और आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं, जिनकी पृथ्वी से टकराने या बेहद करीब से गुजरने की आशंका है.

अगले तीन दिनों में होंगे पृथ्वी की कक्षा में दाखिल- सबसे पहले दो Asteroid 2013XA22 (310 फीट, 18 लाख मील दूर से) और Asteroid 2020KZ3 (64 फीट, 7 लाख 61 हजार मील दूर से) मंगलवार रात को ही गुजर चुके हैं. हालांकि, ये दोनों ही नुकसान पहुंचाने लायक दूरी तक नहीं पहुंच सके. इसके बाद बुधवार को 65 फीट का Asteroid 2020KY 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा. इसके पीछे 65 फीट का एक और Asteroid अगले दिन गुरुवार को 36 लाख मील करीब तक आएगा. 11 जून को ही 60 फीट का Asteroid और ज्यादा करीब आएगा लेकिन 23 लाख मील की दूरी से ही निकल जाएगा.

6 जून को भी गुजरा एक उल्का पिंड- नासा के मुताबिक अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी बड़ा एक उल्का पिंड 6 जून को धरती की कक्षा में दाखिल हुआ था. नासा ने इस उल्का पिंड का नाम रॉक-163348 (2002 NN4) रखा था इसकी उल्का पिंड की लंबाई 250 से 570 मीटर के बीच बताई गयी थी, जबकि ये 135 मीटर चौड़ा भी था. नासा के मुताबिक ये उल्का पिंड सूर्य के करीब से गुजरता हुआ धरती की कक्षा में दाखिल हुआ था. सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज़ के मुताबिक बीती 21 मई को भी 1.5 किलोमीटर बड़ा उल्का पिंड धरती के काफी करीब से होकर गुजरा था.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments