त्रिवेंद्र सरकार ने की दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के अभियान की शुरूआत

0
26

देहरादून 1 मई। लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड के कई लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. जिन्हें त्रिवेंद्र सिंह सरकार वापस लाने की कवायद में जुट गई है. दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के अभियान की शुरूआत हो गई है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, लोगों की घर वापसी कराई जा रही है. दरअसल रोजगार की तलाश में हजारों लोग पहाड़ों से पलायन कर दूसरे राज्यों में चले गए थे. इसी बीच कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हो गया. जिसके कारण मजदूर, छात्र, पर्यटक, तीर्थयात्री विभिन्न राज्यों में ही फंसे रह गए. लेकिन त्रिवेंद्र सरकार उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रही है.

सरकार ने वापस आने के लिए लोगों से आवेदन मांगे थे, पहले दिन तकरीबन 10 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं वहीं इनमें बड़ी संख्या मजदूर और छात्रों की है. जिन्होंने अपने घर लौटने के लिए आवेदन दिया है.
वहीं लोगों की घर वापसी कराने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही उनकी जांच भी की जाएगी.
बताते चले कि नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करने होंगे. इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जा रहे लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही भेजा जाएगा. सबको बस में लोगों को बैठाने से पहले और फिर उन्हें उतारने के बाद सेनेटाइज किया जाएगा. बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. इसके बाद अपने शहर पहुंचने पर लोगों को फिर से स्क्रीनिंग से गुजरने के साथ 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना पड़ेगा.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments