एक सीसीटीवी फुटेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस 7 सेकेंड के वीडियो क्लिप में एक तेंदुआ नासिक के कॉफी शॉप में घूमता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिस सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो कैप्शन के कैप्शन में लिखा, ”नासिक के इस कॉफी शॉप में कॉफी पीने स्पेशल गेस्ट आए थे”.
यह वीडियो शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही वायरल हो गई. आपको बता दें कि यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज से निकाला गया है. यह कल रात यानि 30 मई का वीडियो है. जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से आधी रात के वक्त तेंदुआ बेफिक्र होकर ‘कॉफी शॉप’ में घूमता नजर आ रहा है.
Guest at dead of the night yesterday for a cup of coffee in a coffee shop. At Nashik, Maharashtra 👍 pic.twitter.com/ZPWoEvoziP
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 30, 2020
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह का कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”यह रात को कॉफी शॉप में अपना शिकार ढूढ़ने निकला है”. वहीं एक यूजर ने लॉकडाउन को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा, ”जंगली जानवरों को लॉकडाउन का काफी फायदा हो रहा है”