बॉलीवुड के मशहूर रैपर Badshah पर उनके नए गाने ‘गेंदा फूल’ को लेकर चोरी का आरोप लगा है. अब बादशाह ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वह इस गाने के असली लेखक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक बात नहीं बनी. बादशाह के इस नए गाने में चर्चित बंगाली लोकगीत ‘बोरोलोकेर बिटी लो’ के बोल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लेखक रतन कहार हैं. इसे Swapna Chakraborty द्वारा गाया गया है. अब अपने इस नए गाने में बादशाह ने रतन को कोई भी श्रेय नहीं दिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. अब बादशाह ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने कहार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.
बादशाह ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा, “बंगाली समुदाय के बारे में इतनी अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद, मैं लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि इस पूरी स्थिति के साथ न्याय कर सकूं. हालांकि लॉकडाउन के चलते बात नहीं बन पा रही है. रतन कहार के गांव तक पहुंचना भी अभी मुश्किल है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं.” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा, उनकी तरफ से बात करने वाले किसी भी प्रतिनिधि से मेरा अनुरोध है कि वह कहार तक पहुंचने में मेरी मदद करें, ताकि मुझसे जो कुछ भी संभव हो, मैं वह कर सकूं.’
Please read pic.twitter.com/zKE47cFUn6
— BADSHAH 2.0 (@Its_Badshah) March 31, 2020
बताते चले कि दिग्गज लोकगीत कलाकार रतन कहार इन दिनों पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में गरीबी में अपना गुजर बसर कर रहे हैं. बादशाह के साथ वीडियो में एक्ट्रेस Jacqueline Fernandes बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. बादशाह की बात करें तो उन्होंने अब तक कई हिट गाने देकर लोगों का दिल जीता है. गायक और रैपर बादशाह ‘डीजे वाले बाबू’ और ‘पागल है’ जैसे सुपर हिट गानों के लिए जाने जाते हैं.