जम्मू 30 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के मकसद से जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रदेश में दो CIIT केंद्र बनाने का फैसला किया है. इसके लिए टाटा टेक्नोलॉजीस से साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए हैं.जम्मू-कश्मीर के युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार सेंटर फॉर इन्वेंशन, इनोवेशन, इंक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग यानि CIIT के दो केंद्र बनाएगी. जिसके लिए सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीस से साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
जम्मू-कश्मीर में यह दो केंद्र जम्मू के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज और श्रीनगर के बारामुल्ला के पॉलिटेक्निक कॉलेज में खोले जाएंगे. जिनको स्थापित करने के लिए करीब 360 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. जिसमें से 300 करोड़ का खर्च टाटा टेक्नोलॉजीस करेगी. इन केन्द्रों में 18 कोर्स शुरू किये जाएंगे और इनमें 1825 सीटों की क्षमता होगी.जम्मू-कश्मीर सरकार की माने तो इन दोनों केन्द्रों से नजदीकी कॉलेजों और लघु व मध्यम उद्योग को वर्कशॉप की सुविधा भी मिलेगी. माना जा रहा हैं कि इन दो नए केन्द्रों की स्थापना से प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में एकेडमिक और ट्रेनिंग से जुड़े पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने, नए उत्पादों को विकसित करने में मदद मिलेगी और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा.