नई दिल्ली 30 अप्रैल। हिंदी सिनेमा के मशहूर अदाकार ऋषि कपूर का मुंबई के चंदनवाड़ी शमशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हुआ. उनके बेटे और अभिनेता रनबीर कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया भी निभाई. लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने अंतिम संस्कार में कुछ बेहद करीबी लोगों को ही शामिल होने की इजाज़त दी. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में हैं, इस वजह से वो अपने पिता के आखिरी दर्शन नहीं कर सकीं. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वो बीते एक हफ्ते से दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन आज वो कैंसर से चल रही लंबी जंग हार गए. उन्होंने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली. वो करीब दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. ऋषि कपूर अपने इलाज के लिए 11 महीने से ज्यादा वक्त तक न्ययॉर्क में रहे थे.
कौन कौन शामिल हुआ? ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के लगभग सभी लोग मौजूद रहे. इनमें भतीजी करीन कपूर, सैफ अली खान, भांजे अरमान जैन, कुनाल कपूर, बेटे रनबीर कपूर, पत्नी नीतू कपूर, भाई रणधीर कपूर. इनके अलावा अंतिम संस्कार के समय आलिआ भट्ट, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे करीबी लोग भी मौजूद रहे.