Johnny Depp की पूर्व मंगेतर Winona Ryder अब उनके सपोर्ट में खड़ी हो गई हैं। दरअसल साल 2016 में एंबर हर्ड ने जॉनी डेप पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ दी थी।
एंबर हर्ड ने दिसंबर 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में जॉनी डेप को लेकर कहा था कि वह उनसे मारपीट करते थे। इसके बाद जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि बीते दिनों सामने आए ऑडियो टेप से ये बात साफ हो गई थी कि एंबर जॉनी को मारती थीं।
अब जॉनी की पूर्व मंगेतर विनोना राइडर ने एम्बर हर्ड के खिलाफ एक घोषणा प्रस्तुत की है जिसमें दावा किया गया है कि जॉनी उनके प्रति कभी भी हिंसक या अपमानजनक नहीं थे।
विनोना ने लिखा है- “मैं उसे जानती हूं। वह एक अविश्वसनीय रूप से प्यार करने वाला, बेहद देखभाल करने वाला लड़का है। मैं किसी को झूठा नहीं कहना चाहती लेकिन मेरे अनुभव से यह विश्वास करना मुश्किल है कि उसने किसी के साथ हिंसा की है।
बताते चले कि साल 2016 में कोर्ट ने जॉनी डेप को अपनी पत्नी एंबर हर्ड से दूर रहने का आदेश दिया था। हर्ड ने आरोप लगाया था पूरे रिलेशनशिप के दौरान जॉनी ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। उन्होंने कहा था कि डेप शराब और ड्रग जैसी चीजों का काफी अधिक सेवन करते हैं और इसलिए उन्हें उनके गुस्से से डर लगने लगा है।
साल 2011 में एक फिल्म (द रम डायरी) के सेट पर डेप और हर्ड की मुलाकात हुई थी और तभी वह एक फ्रेंच एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में भी थे, जो पहले से ही दो बच्चों की मां थीं। साल 2015 में डेप और हर्ड ने काफी धूम-धाम से शादी रचाई थी और साल 2017 में दोनों का तलाक भी हो गया।