Bollywood में स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले दिग्गज अभिनेता Hrithik Roshan जल्द ही Hollywood फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं. हिंदी सिनेमा के कई बड़े अभिनेता अब तक Hollywood फिल्मों में अपने एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत चुके हैं. हालांकि जबरदस्त एक्टिंग, डांस और एक्शन फिल्में कर चुके एक्टर Hrithik Roshan ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. लेकिन संभव है कि जल्द ही वह किसी Hollywood फिल्म में काम करते नजर आ जाएं.
हमारे सहयोगी वेबसाइट डीएनए के रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि Hrithik Roshan को कैलिफोर्निया की एक एजेंसी ने किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है. ऋतिक अपने एक्टिंग से लेकर स्टाइल स्टेटमेंट तक हर चीज के लिए पॉपुलर रहते हैं. अगर ऋतिक इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरते हैं तो वे जल्द ही पहली बार किसी Hollywood फिल्म में नजर आ सकते हैं.
बताते चले कि प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के बाद पहली बार फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आई थीं. फिल्म में हालांकि उनका किरदार निगेटिव था लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म अमेरिका में खूब चली. वहीं दीपिका पादुकोण विन डीजल की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ में काम करती नजर आई थीं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की गई थीं. खबर ये भी है की दीपिका पादुकोण दोबारा Hollywood फिल्मों में नजर आ सकती हैं.