नई दिल्ली, 29 दिसंबर। टीम इंडिया के लिए साल 2019 बहुत शानदार रहा, लेकिन विराट कोहली के मन में आईसीसी वनडे विश्व कप को न जीत पाने की टीस रह गई. इस समय नए साल से पहले टीम के खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं. विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियों की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
❄️⛷😃 pic.twitter.com/H70Vt6DJNn
— Virat Kohli (@imVkohli) December 28, 2019
बता दें की विराट कोहली ने अपनी और अनुष्का की तस्वीरें शेयर की जिसमें दोनों बर्फीले पहाड़ों में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. विराट ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वे कहां गए हैं. फैंस ने एक बार फिर अपनी चहेती जोड़ी की तस्वीरों को खूब पसंद किया. बताते चलें की विराट ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ विराट ने उन्हें खुशनुमा चेहरे और क्रिसमस इमोजी का कैप्शन दिया है. इन तस्वीरों में दोनों के पीछे खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. वहीं दोनों ही खास स्पोर्ट्स के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. विराट जहां गहरे हरे कपड़ों में हैं तो अनुष्का नारंगी कपड़ों में बहुत स्टाइलिश नजर आ रही हैं.