हार्दिक बधाई : वर्ष का आखिरी दिन रहा खुशगवार, नई आशाओं के साथ नववर्ष का है स्वागत

0
140

अनेकों खटटी मीठी यादों के बीच वर्ष 2019 की विदाई आज अच्छे माहौल में हुई। नागरिकों ने कई दिन से व्याप्त ठंडऔर शीतलहर से राहत महसूस की। क्योंकि आज प्रातः से ही भगवान सूर्य ने दर्शन देकर जो ठंड से राहत पहुंचाई तो मन प्रफुल्लित हो गया। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि गरीब अमीर उद्योगपति व्यापारी महिला पुरूष बच्चों व बड़े सबने सुहाने मौसम में वर्ष 2019 को विदाई दी।
हम क्योंकि शुरू से ही आशावान रहे हैं और यह सोच मन मतिष्क को प्रफुल्लित करने के साथ रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है जिसके देर सवेर अच्छे परिणाम निकलकर सामने आते हैं। इस तथ्य को दृष्टिगत रख हम नव वर्ष 2020 का मन से स्वागत करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हर नागरिक के जीवन में खुशहाली प्रशंसा और सुख समृद्धि पूरे वर्ष बनी रहे सभी एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी हों। ओैर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र और समाज के हित में सोंचे तथा अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने वालों के अतिरिक्त उनका सहयोग भी करें जिससे खुशहाली का वातावरण हर जगह कायम हो। इसी के साथ हम सभी को नववर्ष 2020 की शुभकामनाएं देते हुए आशा करते हैं कि वो अपने सदकार्यों से अपना और सबका जीवन खुशहाल बनाने तथा देश के विकास हेतु काम करेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments