कश्मीर पर पश्चिमी मीडिया का रवैया सही नहीं, PAK में ईसाईयों को किया जा रहा है परेशान: EU सांसद

0
48

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर।    जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने कहा है कि पश्चिम मीडिया कश्मीर पर सही रवैया नहीं अपना रहा है. ईयू सांसदों ने कहा कि पाकिस्तान में ईसाईयों को परेशान किया जा रहा है.

अपने दौरे के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईयू सांसदों ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मसला है, हम भारत के साथ है.’ उन्होंने कहा, भारत एक शांतिप्रिय देश है. कश्मीर के लोगों को भारत सरकार से काफी उम्मीदें हैं.

ईयू सांसद ने अपने दौरे की हो रही आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनके दौरे को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है. उन्होंने कहा, अगर हम नाजीवादी होते तो जनता हमें क्यों चुनती. ईयू सांसदों ने कहा कि सेना से आतंकवाद को लेकर उनकी बातचीत हुई. सांसदों ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान में बातचीत चाहते हैं.

यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा पांच मजदूरों की हत्या की भी निंदा की है. बता दें दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों की हत्या कर दी थी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments