नई दिल्ली: बॉलीवुड की ‘पू’ यानी Kareena Kapoor Khan का birthday है और अपने Birthday celebration के लिए वो अपनी पूरी फैमली के साथ पहले ही Pataudi Palace पहुंच चुकी हैं. ऐसे में करीना ने अपनी फैमली के साथ काफी प्राइवेटली अपना Birthday celebration किया है. हालांकि यह पार्टी कितनी भी private रही हो, पर इसकी कुछ खास तस्वीरें social media पर सामने आ ही गई हैं. करीना के इस बर्थडे सेलीब्रेशन में उनकी बहन Karisma Kapoor भी शामिल हैं और उन्होंने ही इस पार्टी की कुछ तस्वीरें और एक Video social media पर share किया है.
Viral होते Video में करीना एक बड़ा सा चॉकलेट केक काटते हुए नजर आ रही हैं. इस Video में Saif Ali Khan करीना के पीछे खड़े तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं. Video में दिलजीत दोसांझ का गाना ‘तेरा हैप्पी बर्थडे’ भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है. बता दें कि करीना की आने वाली फिल्म ‘Good news’ में दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं. आप भी देखें इस पार्टी के Inside Photos और Video.
बता दें कि करीना इन दिनों काफी बिजी हैं और टीवी से लेकर फिल्मों तक हर जगह शूट कर रही हैं. इन दिनों वह रिएलिटी डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ में जज बनीं नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में भी नजर आएंगी.