नई दिल्ली: बॉलीवुड के Mr. Perfectionist Aamir Khan की बेटी इरा खान उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो इरा खान social media पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती, लेकिन उनके फोटो और Video आए दिन internet पर Viral होते रहते हैं. हाल ही में इरा खान ने अपने Instagram account से एक मजेदार Video post किया है, इस Video में इरा एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. हालांकि एक्सरसाइज करते-करते वो अचानक गिर पड़ती है. Ira Khan के इस Video पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं.
अपने इस Video को post करते हुए इरा खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं.’ इरा खान के इस फनी Video पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें Aamir Khan की बिटिया Ira Khan ने अपने लिए एक्टिंग को नहीं बल्कि डायरेक्शन को चुना है. इरा खान ने निर्देशन की शुरुआत फिल्म से नहीं बल्कि ग्रीक प्ले ‘यूरिपिड्स मेडिया’ नाम से करने का फैसला लिया है.
Ira Khan के करीबी सूत्रों से पता चला है कि वह पहले से ही अपने निर्देशन में पूरी ताकत से काम करना शुरू कर चुकी हैं क्योंकि इस साल दिसंबर में उनके नाटक का प्रीमियर किया जाएगा. ‘यूरिपिड्स मेडिया’ प्ले में Hazel Keech का नाम भी जुड़ चुका है जो मुख्य किरदार में नजर आएंगी.