लखनऊ: क्या आपने 8 से 10 साल का बच्चे को बाइक चलाते देखा है. हैरान हो गए न… Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow में इन दिनों एक Video Viral हो रहा है. बच्चे के बाइक चलाने का Video viral होते ही पुलिस हरकत में आई और ट्रफिक एसपी ने बच्चे के पिता के नाम E-Challan कर दिया.Video viral होने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने बच्चे के पैरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बाइक, काकोरी के एक दूध कारोबारी के नाम रजिस्टर्ड है. नए वाहन अधिनियम में नाबालिग के वाहन चलाने पर पैरेंट्स या गाड़ी मालिक पर कम से कम 25 हजार रुपये का चालान है. इसके अलावा तीन माह की सजा भी अभियुक्त हो सकती है.
Video के Viral होने के बाद पुलिस Bike मालिक की तलाश में जुट गई. bike number के आधार पर मौजूदा चालान प्रक्रिया के तहत 11500 रुपये का शमन शुल्क तय करते हुए चालान काटा गया है.
srczn