न्यूयॉर्क: फिल्मकार हार्वे वाइन्सटीन के खिलाफ नए आरोप

0
57

न्यूयॉर्क। यौन उत्पीड़न के आरोपी फिल्मकार हार्वे वाइन्सटीन के खिलाफ सोमवार को नए आरोप तय किए जाएंगे, जिससे उनकी सुनवाई शुरू होने में देरी होने की संभावना है। न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने गुरुवार को बताया था कि उन्होंने 67 वर्षीय निर्माता के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।

इससे संबंधित दस्तावेजों को सोमवार को राज्य अदालत में सार्वजनिक किया जा सकता है। अन्य मामलों में उनके खिलाफ सुनवाई नौ सितम्बर को शुरू होने वाली है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, नये आरोप में अभिनेत्री एनाबेल शिओरा की गवाही होगी।

लोकप्रिय टेलीविजन श्रृंखला ‘‘द सोप्रेनोज’’ के लिए चर्चित एनाबेल ने ‘‘द न्यू र्यार्कर’’ पत्रिका से कहा था कि वाइन्सटीन ने 1993 में मैनहट्टन में उनके (एनाबेल के) आवास पर उनके साथ बलात्कार किया था। एनाबेल के इस आरोप के बाद अक्तूबर 2017 में #मीटू आंदोलन की शुरूआत हुई थी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments