मुम्बई। महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से करीब 8 लोगों की मौत होने की आशंका है। जबकि 43 लोग जख्मी हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ।
#UPDATE SP Dhule, Vishwas Pandhare: 6 dead and 43 injured in the incident. #Maharashtra https://t.co/2qT9Hfv0cN
— ANI (@ANI) August 31, 2019
शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम आठ शव बरामद कर चुके हैं। बचाव कार्य अभी जारी है। पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं।