दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन, बड़े- बड़े धुरंधरों को पछाड़ा

0
177

अमेरिका के सुपरस्टार ड्वेन डगलस जॉनसन फिल्मों में आने से पहले रेसलर थे। जब अखाड़े में जॉनसन उतरते थे तो फैंस उन्हें ‘द रॉक’ के नाम से बुलाते थे। ‘जुमांजी’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर ‘द रॉक’ हॉलीवुड के बादशाह बन गये हैं।

रॉक की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है साथ ही इस बार ड्वेन जॉनसन दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी बन गये है। जी हां अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीर अभीनेताओं की लिस्ट जारी की हैं जिसमें ‘जुमांजी’ के एक्टर ड्वेन डगलस जॉनसन ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

फोर्ब्स मैगजीन के आंकड़ो के अनुसार ड्वेन जॉनसन ने जून 2018 से लेकर 2019 के बीच करीब 89.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस साल इतनी कमाई किसी ने नहीं की है। पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में ड्वेन जॉनसन दूसरे स्थान पर थे। पहली पायदान पर जॉर्ज क्लूनी थी। ड्वेन जॉनसन के अलावा हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रुड और विल स्मिथ का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें कि हाल ही में डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई रेसलिंग की दुनिया से निकल कर हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले जानेमाने एक्‍टर ड्वेन जॉनसन उर्फ ‘द रॉक’ ने शादी की है। रॉक लंबे समय से गर्लफ्रेंड लॉरा हाशियान के साथ रिलेशनशिप में थे अब 47 साल के रॉक ने चुपचाप हवाई में शादी करके सबको चौंका दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments