नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के रण को जीतने की कवायद के साथ भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना विजन डाॅक्यूमेंट जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि पिछले पांच साल में देश के लोगों ने उनपर विश्वास रखा। उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र में जन के मन की बात है। तीन प्रमुख बातों पर जोर देते हुए पीएम ने बताया कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है अंतोद्य हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। उन्होंने बताया कि हमारे संकल्प पत्र में समय भी दिया गया है, ताकि 2022 तक लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान किया कि पानी की समस्या दूर करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे, जिसके तहत पानी के इस्तेमाल पर बात की जाएगी। राष्ट्रवाद को प्रेरणा बताते हुए कहा कि 5 साल से स्वच्छता की चर्चा ज्यादा हो रही हैए लोग स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ रहे हैं।