सेक्स के दौरान अपनी जीभ का इस तरह करें इस्तेमाल, बेस्ट होगा ये तरीका

0
414

सेक्स में कई तरह की बातें होती हैं और कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी होते हैं. उन अलग अलग तरीकों को एक्सपेरिमेंट करके couple sex life का मज़ा लेते हैं. एक तरीका है जिसे अपना कर लड़कियां अपने partner को उत्तेजित कर सकती हैं. जो couple बहुत दिनों से एकसाथ हैं, उनके लिए यह उतना मुश्किल नहीं होता है. ध्यान में रखने वाली बात यह भी है कि पुरुष इसे कितना भी पसंद करें, लेकिन जब तक आप थोड़ी शरारतें नहीं करेंगी, तब तक वह उन्हें बोरिंग ही लगेगा. इस तरह से आप भी अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं.

लड़कियां ऐसे करें जीभ का इस्तेमाल

अपनी जीभ की सही तरीके से इस्तेमाल करें. बेशक, आप तो यह खुद जानती हैं कि यह कैसे करना है. अपनी जीभ से पेनिस टिप को सर्कुलर मोशन में टच करें. यह हिस्सा बहुत संवेदनशील होता है.

उन्हें थोड़ा और छेड़ें और वही एक्ट दोबारा करें. यह तरीका उन्हें पागल कर देगा. लेकिन बस यहीं रुकना ठीक नहीं, उनके टेस्टिकल्स को भी थोड़ी इम्पोर्टेंस दें.

ब्लोजॉब केवल पेनिस तक ही सीमित नहीं है इसमें टेस्टिकल्स की भी अहमियत है. एक बार जब आपका जादू उनपर सवार हो जाए, तो आप उनकी थाईज की तरफ भी बढ़ सकती है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments