नई दिल्ली : Festive Season में दुपहिया वाहनों की बिक्री में आई तेजी का असर कंपनियों के मुनाफे पर साफ दिखाई दे रहा है. Bajaj Auto का शुद्ध लाभ 31 December को समाप्त तीसरी तिमाही में 20.49 Percent बढ़कर 1,220.77 Crore रुपये पर पहुंच गया है. जानकारों का कहना है कि Sales में तेजी इसका प्रमुख कारण रही. कंपनी ने एक साल पहले की October-December तिमाही में 1,013.16 Crore रुपये का मुनाफा कमाया था.
कुल बिक्री में 26 Percent का इजाफा
बजाज ऑटो ने Bombay Stock Exchange को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 19.49 प्रतिशत बढ़कर 7,879.34 Crore रुपये हो गई. जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी आय 6,595.22 करोड़ रुपये थी. इस दौरान, बजाज ऑटो के वाहनों की कुल बिक्री 26 Percent बढ़कर 12,59,828 Unit पर पहुंच गई. साल 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी ने 10,01,469 वाहन बेचे थे.
तीसरी तिमाही के दौरान Total Sales में से घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 6,44,093 वाहन रही, जो कि इससे एक साल की इसी तिमाही में 4,66,431 वाहन थी. इसी प्रकार एक साल पहले की तीसरी तिमाही में 4,24,915 वाहनों के मुकाबले 2018-19 की इसी तिमाही में 6,44,093 वाहनों का निर्यात किया. इसमें 23 Percent की वृद्धि दर्ज की गई.