सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अगर काला नाग सामने आ जाए तब तो लोग दूर से ही भागते हैं। लेकिन टेक्सास के एक युवा की कहानी थोड़ी अलग है। उसे काले सांप ने काटा तो उसने उससे बदला लिया। वो उसे पकड़कर लाया और पकाकर खा गया। सांप पकाने का उसका Video खूब Viral हो रहा है।
सितंबर में टेक्सास के बॉब हेन्सलर की बांह में सात फीट के एक नाग ने डस लिया था। यह सांप इतना खतरनाक था कि कुछ ही देर में बॉब की पूरी बांह सूज गई। जल्दी से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में वो तीन दिन तक ICU में रहा।
सांप का जहर मारने के लिए कई दवाएं दी गईं, तब जाकर वो ठीक हो पाया। वो जब ठीक हो गया तो उसे उस सांप से बदला लेने की योजना बनाई। इसके लिए वह फिर उसी जगह पर गया और सांप को पकड़कर ले आया। पकड़कर लाने के बाद उसे मारा। फिर उसकी खाल उतारी तब उसे दूध और मसालों के साथ पकाया। बॉब ने इस पूरी प्रक्रिया का Video भी बनाया।