मुम्बई। अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह रोहित शेट्टी के कायल हैं क्योंकि वह अपनी फिल्मों में हीरो को जिस तरह से पेश करते हैं, वैसा कोई और नहीं कर सकता। उनका मानना है कि फिल्म जगत का हर अभिनेता निर्देशक के साथ काम करना चाहता है।
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में रणवीर उनके साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं।
#Repost from @karanjohar
・・・
The Dhamaka combo! Watch the bromance of @RanveerOfficial and #RohitShetty explode on the 28th of DEC !!! #Simmba💪💪💪 pic.twitter.com/SdbS5JAkMx— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 4, 2018
रणवीर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रोहित शेट्टी की तरह कोई हीरो को पेश नहीं करता। इसलिए हर अभिनेता रोहित शेट्टी की फिल्म में काम करना चाहता है क्योंकि आपको पता है कि जैसे वह आपको पेश करेंगे, वैसे कोई और नहीं कर सकता।
यहां देखें फिल्म सिंबा का ट्रेलर-
उनकी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना बड़े सम्मान और गर्व की बात है।’’ फिल्म ‘सिम्बा’ में सारा अली खान भी नजर आएंगी। फिल्म 28 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।