कक्षा 11वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे ऐसे विद्यार्थी जो शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग हों व अपनी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हों, वे भारत सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही “पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीस 2018-19” के लिए आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद कर उन्हें अपनी आजीविका कमाने व आत्मनिर्भर बन समाज में स्वयं के लिए एक प्रतिष्ठित स्थान बना पाने के लिए तैयार करना है। इस स्कॉलरशिप में 50 प्रतिशत सीटें महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं।
मानदंड
– 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 11वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों।
– विकलांगता का वैध प्रमाण-पत्र हो।
– पारिवारिक वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक न हो।
लाभ/ईनाम
हॉस्टलर्स को 1600 व डे स्कॉलर्स को 750 रुपए प्रतिमाह का रखरखाव भत्ता, 4000 रुपए तक का विकलांगता भत्ता प्रतिवर्ष, 1.50 लाख रुपए तक की राशि नॉन रिफंडेबल फीस की प्रतिपूर्ती हेतु व 1500 रुपए किताबों के लिए प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे।
अन्य जानकारी
इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
1. फोटोग्राफ
2. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
3. आयु प्रमाण-पत्र
4. आय प्रमाण-पत्र
5. ट्यूशन फीस की रसीद
6. पिछली शैक्षिक योग्यता का प्रमाण-पत्र
अंतिम तिथि
30 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
http://www.b4s.in/Prabhasakshi/PMS47
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।