लखनऊ 25 अक्टूबर। प्रदेश सरकार के पूर्व पुलिस महानिद्रेशक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री सुलखान सिंह अब वकील के रूप में आम आदमी को दिलायेगे कानुनी लड़ायी लड़ न्याय बताते चले की बीते मंगलवार को उनके द्वारा अधिकृत तौर पर अधिवक्ता की भूमिका अपना ली गयी और अब वो हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करेगे बीते दिनों वो वकील का कोट्र और बैंच पहने नजर आये। बताते चले की उनकी सुपूत्री प्रियंका सिंह पहले से ही गाजियाबाद में वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रही है और अच्छी शाख और पहचान उनके द्वारा इस क्षेत्र में कायम की बतायी जाती है। स्मरण रहे की अभी पिछले दिनों जब प्रियंका सिंह सोनी टीवी पर मेगा स्टार श्री अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट केबीसी में गयी थी तो उनके सहयोगी के रूप में प्रियंका सिंह के पिता श्री सुलखान सिंह भी साथ में मौजूद थे तथा उन्हे सलाह देते और अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाते हुए भी दिखाये दिये थे।
Subscribe
Login
0 Comments