सितम्बर में 4.34 रपए महंगा हो चुका है पेट्रोल

0
55

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का क्रम जारी है। देश में पेट्रोल के दाम मंगलवार को लगातार छठे दिन और डीजल के दाम दूसरे दिन बढ़ाए गए। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी Indian Oil Corporation से मिली जानकारी के अनुसार, चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम Tuesday को 14-14 पैसे प्रति लीटर बढ़े। एक leter पेट्रोल दिल्ली में 82.86 रपए, कोलकाता में 84.68 रपए, Mumbai में 90.22 रपए और चेन्नई में 86.13 रपए के भाव बिका। दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में Diesel के दाम 10-10 पैसे बढ़कर क्रमश: 74.12 रपए, 75.97 रपए और 78.36 रपए प्रति लीटर रहे। मुंबई में Diesel 11 पैसे महँगा होकर 78.69 रपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। September में अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 4.34 रपए और डीजल की 3.91 रपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है। डीजल की कीमतें बढ़ने से ट्रक मालिकों पर लगातार भाड़ा बढ़ाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। अगर टांसपोर्ट कंपनियों ने भाड़ा बढ़ाया तो जल्द ही देश आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने लगेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments