मंगेतर दे रहे थे Interview कैमरे के पीछे यूं मस्ती करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, पहली मुलाकात का हुआ खुलासा!video

0
103

लॉस एंजिलिस। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले महीने उन्होंने भारत आकर हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas) से सगाई की. वैसे, दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी कहने से बचते हैं. लेकिन निक जोनास ने हाल ही में एक टीवी शो पर प्रियंका चोपड़ा से रिश्तों पर खुलकर बात की. जिमी फैलन (Jimmy Fallon) के चैट शो ‘द टुनाइट शो’ में निक जोनास ने प्रियंका के साथ अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया. निक ने बताया कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और फिर कुछ महीनों तक मैसेज के जरिए संपर्क में रहे. छ महीने तक बातचीत करने के बाद दोनों ने दोबारा मिलने का फैसला लिया. निक ने बताया कि प्रियंका के साथ उनकी दोस्ती गहरी होती जा रही थी, फिर 5 महीने पहले दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और 18 अगस्त में इन्होंने सगाई कर ली.

 

View this post on Instagram

 

Taken.. With all my heart and soul..

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

जिस वक्त निक इंटरव्यू दे रहे थे, उस वक्त ऑडियंस के बीच प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं, जो अपनी लव-लाइफ से जुड़ी बातों पर मस्तीभरे अंदाज में रिएक्शन दे रही थीं.अमेरिकी गायक निक जोनास ने बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के साथ सगाई पर बातचीत करते हुए अपने सेलिब्रिटी निकनेम ‘प्रिक’ का खुलासा किया। ‘प्रिक’ प्रियंका के नाम के ‘प्रि’ और निक के नाम के ‘क’ से बना है। शुक्रवार को ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फैलन‘ में नजर आए निक जोनस (25) ने बताया कि उन्होंने प्रियंका से अपने प्यार का इजहार करने में जरा भी देरी नहीं की क्योंकि उन्हें पता था कि वह उनके लिए एकदम सही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

फैलन ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने खुद के लिये कोई निकनेम सोचा है तो स्टेज के पास खड़ी प्रियंका ने जोर से कहा, ‘‘प्रिक’’। जोनास ने कहा, ‘‘उन्हें प्रिक पसंद है। मुझे यह उतना पसंद नहीं है।’’जोनास ने बताया कि अमेरिका में सगाई के बाद मुंबई में भारतीय रीति रिवाज से उनका ‘रोका’ हुआ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments