VIDEO: नाइट क्लब के बाहर युवक ने महिला पर किया घूंसों से वार, बेहोश होकर सड़क पर गिरी

0
107

नई दिल्ली: लंदन से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले का एक Video जमकर Social Media पर Viral हो रहा है. इसमें एक युवक ने नाइट क्लब के बाहर हुई बहस के बाद महिला पर घूंसों से वार कर दिया. युवक के 2 बार घूंसा मारने से महिला सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. जानकारी के मुताबिक,East London के एसेक्स में एक Night Club के बाहर एक युवक और महिला के बीच बहस हो रही थी. बहस के बीच ही अचानक युवक ने महिला पर हमला बोल दिया. युवक ने उसे दो घूंसे मारे, जिसके बाद महिला बेहोश हो गई.

क्या है पूरा मामला
मामला शनिवार सुबह 3 बजे का है. एसेक्स के Nightclub के बाहर का 9 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला कुछ बात करने के लिए इस युवक की तरफ बढ़ रही थी. हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत होती है वीडियो में इसका ऑडियो नहीं है. बहस के दौरान ही अचानक युवक उस पर हमला बोल देता है और एक के बाद एक दो घूंसों से वार करता है. पहला घूंसा लगने के बाद महिला आरोपी युवक का हाथ रोकने की कोशिश करती है, लेकिन इस बीच दूसरा घूंसा लगता है, जिससे महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर जाती है. हालांकि, दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हो रही थी यह जानकारी नहीं मिली है.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=14&v=W53caJLwOZ8

गिरफ्तार किया गया युवक
युवक को इस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का नाम योब बताया जा रहा है. पीड़ित महिला के एक दोस्त ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि, पुलिस इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल युवक पर गंभीर रूप से शरीरिक नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments