भिवानी 24 जुलाई। हरियाणा ईंट भट्ठा एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि आगामी सर्दियों के सीजन में प्रदेशभर के तीन हजार ईंट भट्ठे बंद रहेंगे। ईंट भट्ठा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन ने यह फैसला करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय एसोसिएशन की बैठक में लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर यह तय किया गया कि आगामी 15 जनवरी 2019 तक सर्दी के सीजन के दौरान ईंट भट्ठों पर ईंट उत्पादन नहीं किया जाएगा। एनजीटी व पर्यावरण विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक वायु प्रदूषण होता है ऐसे में समय-समय पर इस मौसम के दौरान ईंट भट्ठों को बंद करने की हिदायतें भी जारी की जाती हैं लेकिन हरियाणा ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा ईंट भट्ठा अचानक बंद करना और फिर से चालू करना जटिल प्रक्रिया है। ऐसा करने से भट्ठा मालिकों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए एसोसिएशन ने नुकसान एवं ह्रासमेंट से बचने के लिए ये तरीका अपनाना ही बेहतर समझा।