Salman khan की Race 3 ने अलोचनाओं के बाद भी Box office पर अच्छी कमाई की है। वैसे तो सलमान खान की इस साल की सारी Dated book है लेकिन खबर आ रही है कि सलमान खान फिल्म Dhoom के part 4 में नजर आयेंगे।
फिल्म के Director ने फिल्म की कास्ट भी फाइनल कर ली है अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कई नाम का खुलासा हुआ है। कुछ ही दिनों पहले खबर तेज़ थी कि dhoom 4 में salman khan के साथ साथ रणवीर सिंह भी फाइनल है।
दरअसल, सलमान खान नहीं चाहते कि फिल्म उनका एक भी सीन अभिषेक बच्चन के साथ रखा जाए। अब या तो सलमान फिल्म में रहेंगे.. या अभिषेक.. जाहिर है फिल्म के निर्माता इस शर्त से काफी परेशान हैं।
फिल्म में दोनों हीरो को रखा जाए.. फिर भी ऐसी स्क्रिप्ट लिखना जहां दोनों आमने सामने ना आएं.. यह काफी मुश्किल है। आखिर अभिषेक धूम फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं और उनके बिना फिल्म अधूरी है। वहीं, निर्माता चौथे पार्ट में सलमान खान को भी बाहर नहीं करना चाहते। देखना दिलचस्प होगा कि dhoom 4 की कास्ट क्या फाइनल होती है?