loading...
नई दिल्ली 24 जुलाई। देश के पांच और हवाईअड्डों ने यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की व्यवस्था खत्म कर दी है। इस प्रकार ऐसे हवाईअड्डों की कुल संख्या 42 हो गई है। CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी साझा की। इस सूची में शामिल पांच नए हवाईअड्डों में मध्य प्रदेश का खजुराहो, छत्तीसगढ का रायपुर, असम का जोरहाट, नागालैंड का दीमापुर और मेघालय का शिलांग हवाईअड्डा शामिल है। देश के कूल 60 हवाईअड्डों की सुरक्षा CISF के हाथ में है जिसमें से 42 पर अब हैंडबैग में टैग और मुहर नहीं लगायी जाएगी।गौरतलब है कि टैग मुक्त सुरक्षा जांच, CISF ने पिछले साल अप्रैल में शुरू की थी।