सचिव राजकुमार ने मानचित्र आवेदनों की समीक्षा की व फाईलों का किया निस्तारण, 98 रजिस्ट्ररी में 146 लाख स्टाॅप हुआ प्राप्त
मेरठ 30 जून। मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा वेदव्यास पुरी में बनाये जा रहे जोनल पार्क को जनता के आकर्षण का केन्द्र बनाने हेतु वहां लगाये जाने वाले पेड़ पौधों तथा अन्य सौन्दर्य सामग्री के चित्रों की प्रदर्शनी अपने सभा कक्ष में लगायी गयी। दूसरी तरफ सचिव श्री राजकुमार द्वारा मानचित्र से सम्बन्ध सभी जोनल अधिकारियों की एक बैठक कर उनसे हर बिंदु पर विस्तार से जानकारी ली गयी। यहां एक प्रश्न के उतर में सचिव श्री राजकुमार ने बताया की पिछले लगभग 5 माह में 857 मानचित्र आॅनलाईन पास होने हेतु आये जिनमें से 572 पास कर दिये गये 171 विभिन्न अनियमितताओं के चलते निरस्त किये गये तथा 154 मानचित्र अभी प्रोसेसिंग मंे है। दूसरी तरफ सचिव द्वारा अपने कार्यालय में विभिन्न मामलों से सबंध फाईलों का निस्तारण सहयोगी से विचार बिंदुवार जानकारी लेकर किया गया। पहले चित्र में सचिव राजकुमार वेदव्यासपुरी जोनल पार्क में लगने वाले पौधों आदि के चित्रों का अवलोकर्न करते दूसरे चित्र में मानचित्र से सबंध सहयोगियों की बैठक लेते तीसरे चित्र में अपने कार्यालय में विभिन्न मामलों से सबंध फाइलों के निस्तारण की प्रक्रिया में संलग्न नजर आ रहे है।
दूसरी तरफ संयुक्त सचिव के अनुसार मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी आवासीय योजनाओं मंे आवंबटित सम्तियों में माह में 87 रजिस्ट्री की जिसमें 146 लाख रूप्ये का स्टाॅम्प प्राप्त हुआ।